धनबाद। धनबाद जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देने के दिशा में एसएसपी प्रभात कुमार निरंतर प्रयासरत हैं। धनबाद थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि धनबाद को बेहतर पुलिसिंग देना प्राथमिकता में है और इस दिशा में कई कार्य हो रहे हैं, साथ ही कई चीजें प्लानिंग में भी है।
वर्तमान में पुलिस विभाग के पास डेढ़ सौ पेट्रोलिंग बाईक है, जल्द ही धनबाद में वाहनों की स्पीड मॉनटरिंग के लिए चार और इंटरसेप्टर व्हीकल उतारे जायेंगे। उन्होंने बताया निरंतर विभिन्न थाना और ओपी का भी निरीक्षण जारी है। लंबित कांडो के निष्पादन को लेकर पदाधिकारियों को पहले भी निर्देश दिए गये हैं और लक्ष्य के मुताबिक लंबित कांडो का निष्पादन भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 तक लंबित कांडो की संख्या को दो हजार से नीचे लेकर आना है। एसएसपी ने निरीक्षण के क्रम में धनबाद थाना एवं पुराने एसएसपी भवन का भी जायजा लिया।