पूर्वी सिंहभूम। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने कदमा के उलियान क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने घर- घर जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों की शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज किया और संबंधित विभागों से संपर्क कर समाधान की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें साफ-सफाई से जुड़ी मिलीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में गंदगी के ढेर लगे हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया और जल्द सुधार का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की समस्या भी बड़ी चिंता के रूप में सामने आई। कई इलाकों में अब भी अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों ने नई स्ट्रीट लाइट लगाने और पुरानी लाइटों को बदलने की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि इस विषय पर संबंधित विभाग से तुरंत बात की जाएगी ताकि समस्या का समाधान जल्द हो सके।
भाजपा और जदयू के पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि विभिन्न क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटी गठित की जाएगी, जो अपने-अपने इलाकों की समस्याओं की पहचान और समाधान की दिशा में सक्रिय रूप से काम करेगी।
अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने कदमा के नीमतल्ला पथ, मधुसूदन पथ, बनियापाड़ा, उलियान हरि मंदिर लाइन, धोबी लाइन, उलियान मेन रोड, उलियान टैंक रोड, नर्मदा पथ, नजरुल पथ, बंधु पथ आदि इलाकों का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से सीधे संवाद स्थापित किया।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम में राकेश सिंह, नीरज सिंह, राजेश सिंह, टीटू दास, भीम सिंह, संजीव आचार्या, राणा प्रताप सिंह, धरन सिंह, केपी सिंह, उमेश ठाकुर, अजीत सिंह, डिपल विस्वास, रंजन भगत, राजन नायक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।