गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद थाना इलाके में गुरुवार की सुबह ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। घटना गिरिडीह मधुपुर मुख्य मार्ग पर दूधी टांड़ टोल प्लाजा के समीप हुई।
जानकारी के मुताबिक काशीटांड से मुंडन कराने एक परिवार के लोग ऑटो पर सवार होकर बुढ़ई जा रहे थे । इस दौरान टोल प्लाजा के समीप अचानक ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ जाने से ऑटो पलट गया । इसमें मछुआर निवासी रामचंद्र पासी (58 )की मौत हो गई । ऑटो में सवार चार अन्य लोग घायल हुए जिन्हे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

