गोरखपुर में लेखनी को नमन: स्मृति गोष्ठी में भावुक हुए पत्रकार
गोरखपुर। वरिष्ठ पत्रकार और संगठनकर्ता स्वर्गीय दिनेश चंद श्रीवास्तव को स्मरण करते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक भावपूर्ण स्मृति विचार गोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने दिनेश चंद श्रीवास्तव के व्यक्तित्व, कृतित्व और पत्रकारिता के प्रति उनके संघर्ष को याद करते हुए उन्हें पत्रकार एकता और निर्भीक लेखनी का प्रतीक बताया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर चितरंजन मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय दिनेश चंद श्रीवास्तव सहज स्वभाव के साथ दुर्गम पथ पर चलने वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने पत्रकारों के अकेलेपन को समझा और लगभग 40 वर्ष पूर्व संगठन की आवश्यकता को पहचानते हुए गोरखपुर पत्रकार परिषद का गठन किया। यह उनकी दूरदर्शी सोच और पत्रकार हितों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि दिनेश जी के व्यंग्य तीखे जरूर होते थे, लेकिन उनमें कभी कटुता या किसी को आहत करने की भावना नहीं रहती थी। वे शब्दों की दुनिया के सच्चे साधक थे और पत्रकारिता, साहित्य तथा सामाजिक सरोकारों के अद्भुत समन्वयकर्ता थे।
संघर्ष का दूसरा नाम थे दिनेश चंद: एसपी त्रिपाठी
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. एसपी त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय दिनेश चंद श्रीवास्तव पत्रकारिता में संघर्ष का पर्याय थे। उन्होंने कभी अपनी लेखनी से समझौता नहीं किया। सत्य और समाजहित के लिए उन्होंने संपादकों तक से असहमति मोल ली, लेकिन अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटे।
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि एक संगठनकर्ता के रूप में दिनेश जी यह भली-भांति समझते थे कि जब तक पत्रकार एक मंच पर एकजुट नहीं होंगे, तब तक उनके अधिकारों और सम्मान की लड़ाई मजबूत नहीं हो सकती। उनकी असमय मृत्यु से गोरखपुर ने एक निर्भीक पत्रकार और सशक्त संगठनकर्ता खो दिया।
श्रद्धांजलि और सम्मान का भावपूर्ण आयोजन
इससे पूर्व एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर पत्रकार परिषद के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय दिनेश चंद श्रीवास्तव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञता व्यक्त की।
गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और दिनेश चंद श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे पत्रकारों के लिए सदैव मार्गदर्शक की भूमिका में रहे।
स्मृति लेखनी सम्मान से विभूषित हुए वरिष्ठ पत्रकार
स्वर्गीय दिनेश चंद श्रीवास्तव की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकार जमीर अहमद पयाम, सुशील वर्मा और सुजीत पांडे को दिनेश चंद श्रीवास्तव स्मृति लेखनी सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए सुजीत पांडे ने कहा कि दिनेश जी का व्यक्तित्व विराट था, वे सदैव देने वाले व्यक्ति थे। सुशील वर्मा ने कहा कि वे संघर्ष करना जानते थे और पत्रकारों को जोड़ने की अद्भुत क्षमता रखते थे। वहीं जमीर अहमद पयाम ने उन्हें निर्भीकता और पत्रकारों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाला साथी बताया।
इस अवसर पर स्वर्गीय दिनेश जी के छोटे भाई अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा उनके पुत्र मनीष और आशीष को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मृत्युंजय नवल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
अंत में गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव गणेश ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।


