बिहार के हाजीपुर में हुई घटना
हाजीपुर : राजस्थान के बाद अब बिहार में भी गो-तस्करी के शक में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां मवेशी ले जा रहे चार कथित तस्करों के साथ न सिर्फ पिटाई की गई, बल्कि उनके कपड़े उतरवाकर बदसलूकी भी की गई। घटना हाजीपुर के हाथसरगंज की है। जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मवेशी ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में बैठे चार लोगों की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं बुरी तरह पिटाई के बाद गोरक्षक बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चारों कथित तस्करों के कपड़े तक उतरवा दिए।आरोप है कि कपड़े उतरवाकर उनके साथ बदसलूकी भी की गई।
बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस पहुंचने पर भी नहीं माने और अपने अंदाज में कथित गो-तस्करी का दंड देते रहे। यहां तक कि मारपीट करने वाले कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ते रहे। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान तस्करों ने गोकशी के लिए मवेशियों को ले जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गो तस्करी के आरोप में की पिटाई
Previous Articleमुलायम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे अमर सिंह?
Next Article INX मीडिया केसः दिल्ली HC से चिदंबरम को बड़ी राहत
Related Posts
Add A Comment