जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम): झारखंड के मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक चौंकाने वाले मामले का भंडाफोड़ किया है। मंगलवार तड़के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आजाद नगर नंबर-2 इलाके में कार्रवाई करते हुए एक कार से पांच गौवंश बरामद किए। तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कार पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर (JH05CC 1300) का इस्तेमाल किया था, ताकि वे आसानी से पुलिस की नजरों से बच सकें।
अमानवीय तरीके से कार में भरे थे मवेशी पुलिस ने जब संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, तो अंदर का नजारा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। तस्करों ने कार के भीतर की सीटें हटाकर पांच गौवंशों को बेहद क्रूर और अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर बांध रखा था। पुलिस के अनुसार, इन मवेशियों को अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
संगठित गिरोह की आशंका, चालक हिरासत में पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है, जिससे गुप्त ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है। फर्जी नंबर प्लेट मिलने के बाद पुलिस को अंदेशा है कि यह किसी बड़े और संगठित तस्करी गिरोह का काम है। बरामद गौवंशों को सुरक्षित गौशाला भेज दिया गया है, जहां उनकी देखरेख की जा रही है। मानगो थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।


