मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर ने ब्रिटिश-पाकिस्तानी संगीत कलाकार लियो कल्याण का उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ पसंद करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। सोनम ने कहा कि उनकी टीम ऐसी फिल्म बनाना चाहती थी जिसमें रियल स्टोरी हो और वह समावेशी हो।
समलैंगिक लियो कल्याण ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि वीरे दी वेडिंग महिलाओं और समलैंगिक लोगों दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे प्रगतिशील, समावेशी और तीन आयामी फिल्म थी, जिसे शायद ही मैंने कभी बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्मों में देखा हो।’’
इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए सोनम ने लिखा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं लियो कि आपने इसे इस तरह लिया। हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जो समावेशी और वास्तविक हो। आपके शब्दों के लिए धन्यवाद।’’