गुमला. जशपुर के कुख्यात अपराधी इफतियाक अंसारी के गुमला में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इसमें पुलिस ने इफतियाक के भाई मुस्ताक अंसारी उर्फ लंगड़ा और हलीम खान नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने एक 7.65 बोर की ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन, 7.65 बोर की सात गोली और दो मोबाइल सेट बरामद किया। दोनों को सोमवार को सदर थाना क्षेत्र कतरी गांव से पकड़कर थाना लाया गया। जहां से मंगलवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुल निर्माण कंपनी के कर्मियों से की थी मारपीट
सदर थाना में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि इफतियाक कतरी गांव में छिपकर रह रहा है। इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इसमें मुस्ताक व हलीम को अवैध अग्रेशास्त्र पिस्टल व गोलियों के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कई कांडों में अपनी संलिप्ताा स्वीकार की गई है। इसमें रायडीह थाना कांड संख्या 26/18 में इन्होंने अपनी संलिप्ता कबूल की है। इस घटना में 24 मई 2018 को रायडीह थाना अंतर्गत केराडीह से पोडीपथ के बीच शंख नदी पर बन रहे हाईलेवल पुल पर चल रहे निर्माण स्थल पर रात्रि के दो बजे कर्मियों के साथ मारपीट कर काम बंद करा दिया गया था। साथ ही मजदूरों से मोबाइल की लूट की गई थी। अभी लूटे गए मोबाइल दोनों की निशानदेही पर कैरो थाना लोहरदगा से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुस्ताक कई कांडों का आरोपी रहा है। कई थाना क्षेत्र के लोग में उसका खौफ था। जबकि हलीम पूर्व से कई कांडों में फरार चल रहा था।