- मार्च 1973 में एक डॉलर का मूल्य 7.19 रुपये था
मुंबई. एक डॉलर मंगलवार को 70 रुपए का हो गया। कारोबार के दौरान रुपए ने 70.09 का सबसे निचला स्तर छुआ। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 0.2% ऊपर 69.78 पर हुई। लेकिन, कुछ ही देर में गिरावट आई और यह पहली बार 70 के पार चला गया। रुपया सोमवार को 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं। रुपए में गिरावट बाहरी वजहों से आई है।”
रुपए के 5 निचले स्तर
तारीख डॉलर के मुकाबले रुपया
14 अगस्त 2018 70.09
13 अगस्त 2018 69.93
20 जुलाई 2018 69.12
28 जून 2018 69.10
24 नवंबर 2016 68.86
रुपए में कमजोरी की वजह : तुर्की के आर्थिक संकट का असर दूसरे देशों के वित्तीय हालात पर भी पड़ सकता है। इस आशंका से लगातार दूसरे दिन रुपए में तेज गिरावट आई। यह सोमवार को 1.10 रुपए टूट गया। यह 5 साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे कमजोर हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक ट्रेड वॉर की वजह से भारत समेत सभी एशियाई देशों की मुद्राओं पर नेगेटिव असर पड़ा है।
रुपए में गिरावट पर राजनीति : कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी ने वह कर दिखाया जो हम 70 साल में नहीं कर सके।” कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी का 24 जुलाई 2012 का ट्वीट भी पोस्ट किया। उस वक्त मोदी ने कहा था, “यूपीए और रुपए में इस बात का कंपीटीशन नजर आ रहा है कि कौन ज्यादा गिरता है।”