महुआटांड़ : बोकारो जिला के टीटीपीएस ललपनिया के प्रशासकीय भवन के निकट से होकर गुजरे रेलवे ट्रैक के पीछे खेत जोतने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर का चालक इसके नीचे दब गया. घटना शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे की है. चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी. गनीमत ये रही कि चालक का सिर्फ पैर दबा हुआ था. घटना के तुरंत बाद आसपास किसानी कर रहे लोग दौड़ पड़े. लोग मदद के लिए चीखने लगे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. तुरंत जेसीबी मशीन बुलायी गयी, जिसकी मदद से पहले ट्रैक्टर को थोड़ा उठाकर ट्रैक्टर के चालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद पलटे हुए ट्रैक्टर को भी सीधा कर लिया गया. इस पूरे रेस्क्यू में करीब एक घंटा लगा. बताया गया कि ट्रैक्टर चालक तिलैया पंचायत निवासी दिलीप मुर्मू है, जो अपने रिश्तेदार के यहां ललपनिया आया हुआ है. चालक के सकुशल रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.