गिद्दी। गिद्दी कोलियरी लोकल सेल कई वर्षों से बंद पड़ी हुई है। लोकल सेल चालू नहीं होने से क्षेत्र के हजारो बेरोजगार रोजगार के खातिर दूसरे महानगरों में पलायन कर रहे हं। क्षेत्र के विस्थापितो के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या एक कठिन चुनौती के रुप में खड़ा है। सीसीएल प्रबंधन गिद्दी कोलियरी लोकल सेल को चालू करने में नकारात्मक भूमिका निभा रही है। लिहाजा क्षेत्र के रैयत विस्थापित और स्थानीय लोग सेल चालू कराने की मांग को लेकर मुखर होंगे। उक्त बातें गिद्दी रेलवे साइडिंग में सेल संचालन समिति की आयोजित बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन गिद्दी कोलियरी लोकल सेल अविलंब चालू करें, जिससे क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण विस्थापितों को सही रुप से न नौकरी मिली और न ही रोजगार।
बैठक में ये लोग थे मौजूद : बीके गंझू, मंटु मांझी, खुर्शीद आलम, दिनेश्वर महतो, मो शमीम, मानकी मांझी, राहुल गंझू, बहादूर सोरेन, सुनील गंझू, सुशील गंझू, प्रदुमन ठाकुर, रामेश्वर मांझी, विजय गंझू, पतिलाल सोरेन, राजेश मांझी, विनोद मुंडा, सूरज करमाली, मनोज टुडू, अजय महली, शिवनाथ गंझू, दिलीप, शंकर दयाल महतो, संजय मांझी, नरेश गोप, मनोज सोरेन, जीतू ठाकुर, शकुंतला देवी, सोमारी देवी, कलावती देवी, पानो देवी, बलराम प्रसाद, संझली देवी, कल्पना देवी, सारो देवी आदि कई लोग उपस्थित थे।