रांची। झाविमो के अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में कांग्रेस और आजसू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को झाविमो की सदस्यता ली । इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सभी नये सदस्यों को फूल-माला एवं पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। सदस्यता ग्रहण के उपरांत नये सदस्यों को संबोधित करते हुए झाविमो सुप्रीमो मरांडी ने कहा कि झारखंड में एक मात्र पार्टी झाविमो है, जो पिछले 12 वर्षों से सत्ता से बाहर रहकर बगैर कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा के जनहित के लिए संघर्ष कर रही है। आज जरूरत है राज्य में ऐसी पार्टी को मजबूत करने की, जो यहां के आदिवासियों-मूलवासियों, अल्पसंख्यक एवं दलितों के हक-अधिकार को दिला सके। उन्होंने कहा कि आज राज्य एवं देश में भय का माहौल है, देश का संविधान एवं लोकतंत्र खतरे में है। राज्य के आदिवासियों-मूलवासियों के हक-अधिकार को छीना जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस राज्य को झाविमो ही सही दिशा दे सकती है। भाजपा सरकार से राज्य की जनता की आशा खत्म हो चुकी है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी एवं झाविमो की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। मिलन समारोह में जिन लोगों ने झाविमो का दामन थामा उनमें शहनाज बेगम, आरिफ शाह, शाहिन परवीन, अरमान अंसारी, आशीष कुमार, नूरजहां खातून, सलाउद्दीन अंसारी, प्रकाश तिर्की, इमरान हसन, मोनू खान, मो चांद, मो. कुरबान अली, मो रिजवान, मो. परवेज अंसारी, बब्लू सिंह, डेलाल खान, रोशन केरकेट्टा, अरफा रानी, शबीना परवीन, सबरा खातून, मो. नफीश, मो. अरमान सहित अन्य शामिल थे। समारोह की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं संचालन महासचिव जीतेंद्र वर्मा ने किया।