घर में की तोड़फोड़
गिरिडीह. पीरटाड़ थाना क्षेत्र के पालगंज पंचायत के टोला सुबुआ टांड़ में बीती रात 18 हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। हाथियों ने दो घरों में भी तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद से इलाके में लोगों के बीच दहशत है। इससे पहले शनिवार की रात भी हाथियों ने जमकर उत्पात मचायाा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जसपुर गांव में एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला था।
हाथियों को खदेड़ने की तैयारी में जुटा वन विभाग
हाथियों का झुंड गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगलों में आराम कर रहा है। वन विभाग उन्हें खदेड़ने की तैयारी में जुट गया है। सुबुआ टांड़ में हाथियों द्वारा मारे गए शख्स की पहचान धनेश्वर राय (60) के रूप में की गई।