धनबाद. चंद्रपुरा-बोकारो में 24 साल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। शाम 7 बजे के करीब ब्यूटी पार्लर से ब्यूटीशियन का कोर्स कर युवती घर लौट रही थी। सुनसान जगह पर चार युवक उसे अगवा कर पास के जंगल में ले गए। जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर और लड़कों को बुला कर रेप कराने की दी धमकी : पीड़िता द्वारा विरोध करने पर युवकों ने और लड़कों को बुला कर रेप कराने की धमकी दी। दुराचार कर चारों युवक फरार हो गए। युवती किसी तरह घर लौटी। बदनामी के डर से छात्रा ने रविवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की। तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल पीड़िता गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती है। पीड़ित पक्ष की ओर से अबतक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने सरायढेला थाना को मामले की सूचना दी है। पर पुलिस ने अब तक पीड़िता का बयान नहीं लिया है।
शुरू होने वाली थी नई जिंदगी : शादी होने वाली थी तय
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी की शादी की बात चल रही है। घटना के बाद रविवार को ही लड़का वाले उसे देखने के लिए घर आ गए। उन लोगों ने बेटी की तबीयत खराब बताकर कार्यक्रम को टाल दिया। पीड़िता की मां का रो-रो कर हाल बुरा है। वह कह रही है कि अगर यह बात लड़का पक्ष को पता चल गया तो वे शादी नहीं करेंगे। उनकी बेटी का क्या होगा?
कैसे किया अगवा: ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी, उठाकर ले गए युवक : घटना शाम 7 बजे की है। मैं पार्लर का कोर्स कर अकेली घर लौट रही थी। अचानक 4 युवकों ने घेर लिया। मुझे पकड़ने लगे। मैंने भागने की कोशिश की, पर भाग नहीं सकी। मेरा मुंह दबा कर वे मुझे जबरन जंगल में ले गए।
जंगल में क्या हुआ: वे मुझे मारते- पीटते, धमकाते व लूटते रहे इज्जत : जंगल ले जाकर सभी युवकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। वे लोग मारते, पीटते और फिर अन्य और साथियों को बुलाने की धमकी देते। इसके बाद एक के बाद एक चारों लड़कों ने दुराचार किया।
उन्हें पहचान लोगी : आंखों पर टार्च की रोशनी मारते, चेहरा नहीं देख पाई : चारों के पास टार्च था। दो ने हमेशा टार्च मेरे चेहरे पर जला कर रखा। इससे मुझे उनका चेहरा स्पष्ट नहीं दिखता। एक पल के लिए भी उन्होंने मेरे चेहरे से टार्च नहीं हटाया और न ही अपने चेहरे की ओर रोशनी आने दी। मैं चेहरा नहीं पहचान सकी।
लोक-लाज बचाने में जुटा परिवार : परिवार वाले लोक-लाज के भय से मामले को सार्वजनिक नहीं होने की दुहाई दे रहे है। यहां तक कह रहे हैं कि बात सामने आयी तो उन्हें गांव से निकाल दिया जाएगा। दो बेटी व एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। गिरने के कारण पिता के कमर की हड्डी टूट गई है। पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है। परिवार पहले से मुश्किल में था।