श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके के अरीपाल गांव को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने कहा, “क्षेत्र को चारों ओर से घेरे जाने के बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। मुठभेड़ जारी है।”
गौरतलब है कि, राज्य में काफी समय से आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, जिससे राज्य में अशांति का माहौल बना हुआ है। हाल ही में शोपियां में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों भी की हत्या कर दी थी।जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा और शोपियां के करीब एक दर्जन गांवों में आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान शोपियां में पुलिस और आतंकी समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में छह प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।