जामताड़ा। जिले में सुरक्षा बल के जवान के आवास पर अपराधियों ने धावा बोला. अपराधियों ने नगद पांच लाख सहित सोने-जेवरात लूटे। घटना देर रात सदर थाना के मोहुल डंगाल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रेल सुरक्षा बल के जवान बी के सिंह अपने पत्नी के साथ आवास पर थे कि देर रात अचानक करीब चार से पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों के एक दल नें धावा बोल दिया।
आरपीएफ जवान ने मचाया शोर : अपराधियों ने एक कमरे को बाहर से दरवाजा बंद कर दूसरे कमरे में पिस्टल के नोक पर पत्नी को कब्जे में कर लिया और आलमिरा में रखे नगद पैसे और जेवरात लेकर चलते बनें। घटना के बाद आरपीएफ के जवान ने शोर मचाया। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी। सोमवार को जवान के आवास पहुंची पुलिस नें अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई हैं। लेकिन अभी तक पुलिस पैसे और अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है न ही कोई सुराग हासिल हो पाया है।
पुलिस हो रही नकाम : जामताड़ा में दिनों दिन बैंक डकैती, हत्या, जैसे अपराधीक मामलों में वृद्धि हुई है जिसे पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. हालांकी पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है।
अन्य अपराधीक मामले : कुछ दिन पहले कालाझरिया एसबीआई बैंक में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटपाट की. इससे पहले एक रिटायर्ड शिक्षक के आवास में चोरों ने सारा समान साफ कर दिया. जिसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है. बैंक डकैती के मामले में पुलिस नें एक की गिरफ्तारी की है. पर पैसों को बरामद नहीं कर सकी है और न ही अन्य अपरीधियों को गिरफतार कर पाई है.