नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.50 रुपये की कटौती के ऐलान के बाद बीजेपी शासित सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में 2.5 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का फैसला किया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी जानकारी दी। इसी क्रम में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और असम की सरकारें कटौती का ऐलान कर चुकी हैं। इनके साथ ही, राज्यपाल शासन के तहत जम्मू-कश्मीर ने भी 2.5 रुपये वैट घटाने का ऐलान कर दिया है। यानी इन राज्यों में ग्राहकों को 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल गई है।
अब राज्यों ने शुरू की कटौती, पेट्रोल-डीजल 5 तक सस्ता
Previous Articleडेब्यू टेस्ट में पृथ्वी का शतक, बनाए ये रेकॉर्ड
Next Article पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का बयान दर्ज
Related Posts
Add A Comment