रांची। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार में खराब खाना का विरोध एवं मारपीट से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का बयान दर्ज किया गया। यह बयान न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में दर्ज किया गया। कोड़ा से अदालत ने सात सवाल पूछा। पूछा कि 31 अक्तूबर 2011 को दोपहर 12 बजे होटवार जेल में अन्य बंदियों के साथ मिलकर सुरक्षाकर्मियों को धमकी, नारेबाजी और विरोध करने पर बंदी राजू तांती एवं बबन उर्फ साजिद के साथ हाथापाई व गाली-गलौज किया। जिससे जेल में अराजक स्थिति हो गयी थी। इसपर मधु कोड़ा ने इस तरह की घटना से इंकार किया। मधु कोड़ा पर राजू तांती एवं बबन उर्फ साजिद के साथ मारपीट करने का आरोप है। मामले में तीन गवाही दर्ज की गयी है।
क्या है मामला : मधु कोड़ा अक्तूबर 2011 को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में जेल में थे। कोड़ा ने 31 अक्तूबर 2011 को जेल में लगातार मिल रहा खराब खाना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए वाच टावर के समीप पहुंचे। जहां अन्य बंदियों के बीच आपसी झड़प एवं हाथपाई मारपीट हुई थी। इस मामले में सजावार बंदी राजू तांती ने एक नबंबर 2011 को सदर थाना में मधु कोड़ा, एनोस एक्का, हरिनारायण राय, सावना लकड़ा एवं डॉ. प्रदीप कुमार के खिलाफ कांड संख्या 257/11 दर्ज करवायी थी।
Previous Articleअब राज्यों ने शुरू की कटौती, पेट्रोल-डीजल 5 तक सस्ता
Next Article अमरीकाः गोलीबारी में 1 की मौत, 4 घायल
Related Posts
Add A Comment