रांची। राजधानी रांची में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक हत्या की कई घटनाओं के साथ-साथ लूटपाट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। बेखौफ बदमाशों ने राजधानी रांची के धुर्वा में सोमवार की सुबह दिन-दहाड़े 25 लाख की ज्वेलरी लूट ली। धुर्वा थाना क्षेत्र के शर्मा मार्केट स्थित बर्मन ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार वर्मा से यह लूट हुई है। बताया जा रहा है कि दुकान खोलते समय एक बाइक से आये दो अपराधियों ने थैले में रखे लगभग 25 लाख के जेवरात लूटे और फरार हो गये। इस दौरान दुकान के मालिक ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अपराधी चकमा देकर फरार हो गये।
मामले की जांच चल रही : थानेदार
धुर्वा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि लूट हुई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
ऐसे दिया लूट की घटना को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक, धुर्वा थाना क्षेत्र के शर्मा मार्केट स्थित बर्मन ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार वर्मा सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचे। राजकुमार वर्मा अपनी स्कूटी पर जेवरात वाले थैले को रखकर दुकान खोल रहे थे। इसी क्रम में एक बाइक से आये दो अपराधी ज्वेलरी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये।
अपराधियों को पकड़ने में घायल हुए राजकुमार
बर्मन ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार कुमार वर्मा ने बताया कि जब दो अपराधियों ने जेवरात से भरे थैले लूट कर भाग रहे थे, तो उन्होंने उनकी बाइक को पकड़ लिया, लेकिन दोनों अपराधियों ने बाइक से घसीटते हुए आगे बढ़े और कुछ दूर में राजकुमार वर्मा का हाथ बाइक से छूट गया। इस क्रम में वह घायल भी हो गये।
पहले से रेकी की आशंका
रांची में जिस तरह से इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। उससे आशंका जतायी जा रही है कि अपराधी पहले से ही राजकुमार वर्मा पर नजर रख रहे होंगे। रेकी के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया। इधर, इस लूट के बाद आसपास के दुकानदारों में पुलिस-प्रशासन के प्रति गुस्सा है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह से अपराधी के द्वारा लूट कर घटना को अंजाम दिया जा रहा है, इससे पुलिस पर से भरोसा उठ गया है।