नयी दिल्ली: भारत में महापत्तनांे के विनियमन, प्रचालन और योजना के लिए महापत्तन प्राधिकरणों के गठन के प्रावधान वाला महापत्तन प्राधिकरण विधेयक 2016 आज लोकसभा में पेश किया गया।
पोत परिवहन राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने सदन में महापत्तन प्राधिकरण विधेयक 2016 पेश किया।
इसमें भारत में महापत्तनों के विनियमन, प्रचालन और योजना के लिए महापत्तन प्राधिकरणों के गठन और महापत्तन प्राधिकरणों के बोडरे में पत्तनों के प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन को निहित करने तथा उससे संबद्ध या उसके आनुषांगिक विषयों का विनियमन करने का प्रावधान है।