नई दिल्ली : बवाना में लेडी टीचर सुनीता के मर्डर के कनेक्शन में बॉलिवुड की एक उभरती ऐक्ट्रेस एंजल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। सुनीता के पति मंजीत और एंजल के मुंहबोले बिजनेसमैन पिता राजीव गुप्ता को भी अरेस्ट किया जा चुका है। दिल्ली में गांव के एक छोर पर हुई हत्या का एक सिरा मुंबई से जाकर जुड़ना पुलिस को भी चौंका रहा है लेकिन पति-पत्नी और ‘वो’ के त्रिकोणीय रिश्तों की उलझी कहानी का यह घिनौना सच है जिसमें पति के साथ सात फेरे लेने वाली सुनीता नाम का किरदार अब इस दुनिया में नहीं है। सोमवार को घर से महज 7 किलोमीटर दूर सुनीता पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इस साजिश का सच छिपा था सुनीता की लिखी एक पर्सनल डायरी व मंजीत और एंजल के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) में।