छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना है, तो फिर से बनायें स्थिर सरकार
विलासपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार इमानदार है, इसलिए कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष परेशान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को और आगे बढ़ाना है, तो फिर से यहां स्थिर सरकार बनायें। पिछले डेढ़ दशक में डॉ रमण सिंह के नेतृत्व में सूबे का सर्वांगीण विकास हुआ है। हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ प्रगति कर रहा है। देश के विकसित प्रदेशों में छत्तीसगढ़ का नाम शुमार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर यहां की सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव से पहले ही यहां धराशायी हो गया है। कांग्रेस पार्टी को तो उम्मीदवार भी नहीं मिल रहा है।
रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति यह हो गयी है कि वह बोरो खिलाड़ी के सहारे मैदान में है। अब तो आलम यह है कि कोई भी राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी कर विश्वास नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाना है। इसलिए झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री लगे हुए हैं। विकास के लिए जरूरी है राजनीतिक स्थिरता। इसके बिना विकास संभव नहीं है। मैं भगवान बिरसा मुंडा की धरती से अपील करने आया हूं कि यहां बहुमत की सरकार फिर से बनायें। अस्थिरता का दंश झारखंड झेल चुका है।
आज झारखंड आगे बढ़ रहा है, क्योंकि वहां स्थिर सरकार है। मोदी की इमानदारी से कांग्रेस डर गयी है। हमारे देश का चौकीदार इमानदार है, इसलिए कांग्रेस बेचैन है। कांग्रेस से पूछो कि उसने 60 साल में क्या किया। उन्होंने अपील की कि भाजपा सरकार के काम को सीना ठोक कर जनता को बतायें। बिलासपुर में कांग्रेस का यह हाल है कि उसे उम्मीदवार नहीं मिल रहा है और भाजपा के सभी सात उम्मीदवारों ने नामांकन भी कर दिया। मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारक के रूप में बिलासपुर गये थे। उन्होंने वहां पार्टी के सात उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया में भी हिस्सा लिया और चुनाव प्रचार में शामिल हुए।
सीएम रघुवर सुबह पहुंचे विलासपुर, नामांकन में लिया हिस्सा
सीएम रघुवर दास गुरुवार की सुबह बिलासपुर पहुंचने के बाद वहां की सात विधानसभा सीट के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। इनमें पांच सामान्य विधानसभा सीट हैं, जबकि अन्य दो में से एक अनुसूचित जनजाति की सीट है और एक अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम ने वहां रोड शो में भी हिस्सा लिया। उस रोड शो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह भी मौजूद रहे। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।