बालूमाथ। सेरेगाड़ा मार्ग पर बुकरू ग्राम के समीप स्थित नो इंट्री बेरियर (नाका) के पास उग्रवादियों ने दो ट्रकों में आग लगा दिया है। जलाये गये ट्रकों में से एक ट्रक में कोयला लदा है तथा एक ट्रक खाली है। बताया जाता है कि एक और अन्य तीसरे ट्रक में भी आग लगाने का प्रयास किया गया। मगर ट्रक ड्राईवर की सूझ बूझ से उसे बचा लिया गया। इस घटना की जिम्मेवारी जेजेएमपी नामक उग्रवादी संगठन ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर लिया है। मामला लेवी से सम्बंधित बताया जाता है। यह घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र की है। बालूमाथ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।