रांची: राष्ट्रीय खादी और सरस मेला के तीसरे दिन सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने खादी और सरस के उत्पादो की जमकर खरीदारी की। साथ ही खाने-पीने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाया। मेले में हर तबके को जोड़ने के प्रयास से युवाओं के लिए करियर कॉउंसिलिंग की गयी। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक काउंसिलिंग का कार्यक्रम चला। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और गीत-संगीत के कार्यक्रम का शुरू हुआ सिलसिला देर रात तक चला।
दमादम मस्त कलंदर पर झूमे लोग…
कला और संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका स्वाति सरकार ने साथी कलाकारों संग समां बांधा। हिंदी और बांग्ला गीत प्रस्तुत कर खूब झुमाया। तबले पर संजीव पाठक, आरगन पर मुकुल राय, गिटार पर समित दास और पैड पर अतनु चटर्जी ने स्वाति का खूबसूरती से संगत किया।
बिरसा मुंडा सभागार में शाम छह बजे से बुल्लू पापा आरकेस्ट्रा ग्रुप ने गीत-संगीत की रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। मिताली घोष संग युवा-युवतियों की टोली ने सरस्वती वंदना जय जगदीश्वरी मात सरस्वती … और राष्टÑपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वैष्णव जन … भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ और वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक ने भी भागीदारी निभायी। अतिथियों ने उद्गार देते हुए खादी बोर्ड के कार्याें की सराहना करते हुए बोर्ड अध्यक्ष सेठ का मनोबल बढ़ाया।
उमड़ी 20 हजार से ज्यादा की भीड़
खादी मेले में सोमवार को शाम होने तक लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ी। पीआरओ कंवलजीत सिंह संटी ने बताया कि 10 रुपये के टिकट पर खादी के उत्पाद जैसे सैंपू, साबून, तेल आदि उपहार स्वरूप दिये गये।
मेला में आज
खादी मेला के तीसरे दिन दोपहर 12 बजे से करियर काउंसिलिंग, तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और इसके बाद हरिहरपुर घराना, आजमगढ़ के सुफी गायक अजय मिश्रा एंड ग्रुप के कलाकार खास प्रस्तुति देंगे।