एडिलेड। गुरुवार से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी। चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जायेगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इन 12 प्लेयर्स में से ही पहले टेस्ट का प्लेइंग XI तय होगा।
इंग्लैंड दौरे से टेस्ट टीम से बाहर रहे रोहित शर्मा को 12 खिलाड़ियों में मौका मिला है। इसके अलावा वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर रहे ऑलराउंडर हनुमा विहारी को भी टीम में मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। मार्कस हैरिस भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में डेब्यू करेंगे वहीं पहले टेस्ट के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श को टीम में जगह नहीं मिली है।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के 12 खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), के.एल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कड़ी तैयारियां कर रही है। टीम इंडिया ने ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को जमकर अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने ट्विटर पर टीम ट्रेनिंग का एक विडियो शेयर किया है जिसमें रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में खिलाड़ी प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किये गये इस विडियो में कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री और भारत अरुण भी विडियो में दिख रहे हैं। भारतीय टीम लाला अमरनाथ के नेतृत्व में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी। भारतीय टीम यहां पांच टेस्ट मैच की सीरीज 4-0 से हार गयी। एक मैच भारत ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था, जबकि टीम टेस्ट मैच उसने पारी और रनों के अंतर से गंवाये।
20 साल बाद जब भारत दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, तो इस बार चंदू बोर्डे के हाथ में टीम की कमान थी। 4 टेस्ट मैच की यह सीरीज भारत ने 4-0 से गंवाई। सीरीज में सबसे बड़ी हार उसे मेलबर्न में मिली यहां टीम इंडिया पारी और 4 रन के अंतर से हारी थी। इस दौरे पर टीम इंडिया दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में यहां गयी थी। भारीय टीम ने यहां 5 टेस्ट की सीरीज खेली। ब्रिसबेन और पर्थ में सीरीज के पहले 2 टेस्ट हारने के बाद भारत ने जबरदस्त वापसी की और कंगारुओं को मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में बड़े अंतर से हराया।
भारत ने तीसरा टेस्ट मैच 222 रन के अंतर से जीता, वहीं चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 2 रन से जीत अपने नाम की। सीरीज बराबरी पर थी और टीम इंडिया लय में लेकिन एडिलेड में खेले गए सीरीज के निर्णायक टेस्ट टीम इंडिया 47 रन से हार गयी। टीम इंडिया चौथी पारी में 493 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। भारतीय टीम 445 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।