गाजीपुर/ वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वांचल के नाम से मशहूर पूर्वी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। ‘मिशन पूर्वांचल’ के तहत गाजीपुर और वाराणसी के दौरे पर उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार अब चोरों को सही जगह ले जायेगा। इस कारण चोरों में खलबली मची हुई है।
‘कर्जमाफी वोट लेने के लिए कांग्रेस का लॉलीपॉप’
प्रधानमंत्री ने गाजीपुर में कांग्रेस पार्टी को कर्जमाफी के मुद्दे पर घेरते हुए इसे वोट हासिल करने के लिए दिया जाने वाला लॉलीपॉप बताया। उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। पीएम ने महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता के भविष्य को संवारने के लिए आपका चौकीदार दिन-रात एक कर रहा है, आप आशीर्वाद दें, क्योंकि चौकीदार से कई चोरों की नींद उड़ी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन ऐसा आयेगा कि इन चोरों को सही जगह पहुंचाया जायेगा।
रैली के दौरान किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने सारा लोन माफ करने के नाम पर लोगों से वोट लिये थे, लेकिन कर्ज सिर्फ आठ सौ लोगों का ही माफ किया गया। यही नहीं, सरकार बनने के बाद कर्ज लेने वाले तमाम गरीब किसानों के पीछे पुलिस लगा दी गयी, जिससे कि कर्ज का भुगतान करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा सके। पीएम ने कहा कि तत्काल राजनीतिक लाभ के लिए फैसलों से देश की समस्या का समाधान नहीं होता।
पीएम ने कहा कि 2009 चुनाव से पहले लॉलीपॉप देने वाले लोगों ने देश भर में कर्जमाफी का वादा किया था और इसी मुद्दे पर सरकार भी बनी। लेकिन चुनाव के बाद सरकार ने लोगों को भुला दिया। जिस समय कांग्रेस ने यह वादा किया, उस वक्त छह लाख करोड़ का कुल कर्ज किसानों पर था और सरकार बनने के बाद किसानों की आंख में धूल झोंकते हुए सिर्फ 60 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया। इतना ही नहीं, इन सभी लोगों में 35 लाख ऐसे लोगों की कर्जमाफी हो गयी, जो किसान थे ही नहीं। पीएम ने कहा कि इस कर्जमाफी का कोई प्रमाण पत्र लाखों किसानों को नहीं दिया गया, जिसके कारण इन किसानों को बाद में ब्याज समेत कर्ज के पैसे वापस करने पड़े और ऐसे किसान दोबारा कर्ज लेने के लायक नहीं रहे।