गढ़वा। शनिवार की देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा पहुंचे। गढ़वा पहुंचते ही उन्होंने रोड शो में भाग लिया और गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जनता के सवालों का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक वह पारा शिक्षकों के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं। पारा शिक्षकों की मांग जायज है। मेरी सरकार बनी, तो पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा। वर्तमान सरकार आम लोगों की सुनने वाली नहीं है।
स्थानीय लोगों को उनका हक दिलाया जायेगा। सरकार बनी, तो झारखंड के बेरोजगारों को नौकरी के लिए पलायन नहीं करना होगा। झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। कहा कि राज्य की स्थानीय नीति आदिवासी-मूलवासी के हित में नहीं है। सरकार ने स्थानीय नीति बनाकर बाहरियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। हेमंत ने कहा कि 14 माह की मेरी सरकार में हटिया से पलामू को जोड़ने का काम किया गया। इसके बाद वर्तमान सरकार हटिया को गढ़वा से जोड़ नहीं सकी। पेयजल की समस्या का भी निदान नहीं हो सका। गढ़वा आने के क्रम में यदि मेरी गाड़ी में लाइट नहीं होती, तो कहीं भी गड्ढे में गिर जाता।
बैनर-पोस्टर से अपना चेहरा चमका रही है सरकार
हेमंत सोरेन ने रविवार को गढ़वा परिसदन भवन से संघर्ष यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य का निर्माण झामुमो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष के कारण हो सका है। मगर अभी भी जनता के सपने अधूरे रहे गये हैं, जिसे हमारी सरकार पूरा करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है तथा सिर्फ बैनर पोस्टर से अपना चेहरा चमकाने में लगी है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पीएम मंडल डैम का शिलान्यास कर रहे हैं, दूसरी ओर सांसद शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं। मगर इन्हें यह पता नहीं कि शहीदों के गांव के लोग मंडल डैम के कारण विस्थापित हो जायेंगे।
झारखंड के लोगों को दुख देकर वर्तमान सरकार बिहार को पानी देने के लिए लालायित है। यह होने नहीं दिया जायेगा। इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि स्थानीय नीति के नाम पर राज्य को दो हिस्से में बांट दिया गया है। इससे गढ़वा समेत अन्य जिलों के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया है। इससे युवाओं में काफी आक्रोश है। वर्तमान सरकार आम लोगों के हित में नहीं, बल्कि अपने हित में काम कर रही है।
मौके पर तनवीर आलम खान, नसीम अख्तर, परेश कुमार तिवारी, मनोज ठाकुर, आशीष अग्रवाल, मिथिलेश झा, आशुतोष पांडेय, धीरज दुबे, दिव्य प्रकाश केसरी, डॉ असजद अंसारी, अमित केसरी समेत बड़ी संख्या में झामुमो नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।