रांची। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने शनिवार को उनके खासमखास कहे जाने वाले बिहार के बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव पहुंचे हैं। वे रांची के रिम्स में इलाज करा रहे लालू से मिलकर उनकी तबीयत का हाल जानने आये हैं। इधर लालू से मिलने पहुंचे झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी मध्य प्रदेश के मंत्री उमंग सिंघार को मिलने से रोक दिया गया है। जबकि राज्य कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भी लालू से मुलाकात कर रहे हैं।
अपनी गंभीर बीमारियों के कारण बिरसा मुंडा जेल से इलाज के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराये गये लालू प्रसाद को अगले लोकसभा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद भी बिहार में महागठबंधन की सीटों का जिच जिस तरह फंसा है, ऐसे में लालू अपने चहेते राजद नेता जय प्रकाश नारायण को इस बारे में निर्देशित कर सकते हैं।
हाल के दिनों में लालू प्रसाद यादव से मिलने हेमंत सोरेन, सुबोधकांत सहाय, शत्रुघ्न सिन्हा, सीताराम येचुरी, शकील अहमद, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी समेत कई दलों के नेता यहां आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनकी पार्टी ने तमाम कयासों को पीछे छोड़ते हुए सवर्ण आरक्षण का भी संसद में विरोध किया था। ऐसे में बैकवर्ड-फारवर्ड की राजनीति के सूत्रधार कहे जाने वाले लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में भी शनिवार को कोई ठोस फैसला ले सकते हैं।
लालू की सुरक्षा कड़ी, जोड़ों मे दर्द से हैं परेशान
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों जोड़ों में दर्द से परेशान हैं। उन्हें दाहिना हाथ उठाने में परेशानी हो रही है। दोनों घुटनों में भी दर्द है। बीते दिन सिर में चक्?कर आने के दौरान वे गिरते-गिरते बचे थे। हालांकि फलिहाल उनकी तबीयत ठीक है। लालू की स्वास्थ्य जांच के बाद डॉ डीके झा ने बताया कि उनके ब्लड प्रेशर में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है। उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या बनी हुई है। शूगर भी 150 के पार है। लालू प्रसाद की देखरेख कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद, डॉ ग्रेगोरी मिंज और डॉ डीके झा की टीम ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए संयमित खान-पान की सख्त हिदायत दी है। लालू को शाकाहारी खाने के साथ ही झींगा मछली डायट में दिया जा रहा है।
इधर चर्चा है कि हाई प्रोफाइल बंदी लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा को सुदृढ़ करते हुए बिरसा मुंडा जेल प्रशासन ने सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। जेल सुपरिटेंडेंट भी रिम्स जाकर लगातार लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा का जायजा लेते रहते हैं। जेल अधीक्षक की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में लालू प्रसाद यादव को दो सेवादार उपलब्ध कराया गया है, जबकि उनकी सुरक्षा में तीन कक्षपाल, तीन दारोगा, एक इंस्पेक्टर और 15 जवान लगे हैं।