श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुए हमले के पीछे पुलवामा के एक स्थानीय आतंकी के शामिल होने की बात सामने आई है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से इस आतंकी की फोटो जारी करते हुए इसे हमले के लिए जिम्मेदार बताया गया है। जिस आतंकी के इस हमले में शामिल होने की बात सामने आई है, उसे पुलवामा के काकापोरा इलाके का निवासी बताया गया है। हालांकि उसकी संलिप्तता के बारे में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए इस आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के अफजल गुरु स्क्वॉड का नाम सामने आया है। जैश ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी आदिल अहमद डार की एक तस्वीर भी जारी की है। वहीं आतंकी संगठन द्वारा जारी तस्वीर का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
Previous Articleपुलवामा: प्रियंका गांधी ने रद्द की पीसी, रखा मौन
Next Article व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान: PM
Related Posts
Add A Comment