रांची। साउथ ऑफिस पाड़ा रांची के युवा चिकित्सक डॉक्टर अरनव सेन को अमेरिका में यंग अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। जेवीएम श्यामली में पढ़े अरनव, इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण कर स्टैनली मेडिकल कॉलेज चेन्नई से एमबीबीएस की डिग्री ली, फिर अमेरिका रिसर्च के लिए गये हैं।
अमेरिका के यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाजे गये एक भारतीय कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अरुण सेन हैं। अरनव रांची के साउथ पाड़ा स्थित इसी मकान में पैदा हुए। रिटायर्ड बैंक अरूप सेन और माता शिक्षिका रिंकू सेन के दो बच्चों में से एक हैं। अर्णव ने जेवीएम श्यामली से 12वीं तक की पढ़ाई की है। अरनव फिलहाल अमेरिका में कार्डियोलॉजी विषय पर आगे की रिसर्च में लगे हैं।
श्यामली से 12वीं पास करने के बाद अरनव ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट दिया। स्टैनली मेडिकल कॉलेज चेन्नई से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली। फिर उनका चयन आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका में हो गया और अमेरिकन कॉलेज आफ कार्डियोलॉजी से वह आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। अरनव ने अमेरिका की एक मशहूर जर्नल जैक में एक लेख लिखा जो कार्डियोथोरेसिक इमेजिंग सब्जेक्ट पर आधारित है। अर्नब ने अवार्ड गाउन पर तिरंगा होने की शर्त रखी और उसकी यह शर्त मान ली गयी थी। पिछले दुर्गा पूजा में अर्नब रांची आये थे। दुनिया के बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट में अर्नब की गिनती हो रही है। यह रांची वासियों के लिए गौरव की बात है।