रांची। राजधानी के बरियातू थाना इलाके के हिल व्यू रोड स्थित एक मैरिज हॉल और पोस्ट आॅफिस के आसपास सोमवार पोस्टर-बैनर पाये गये। माओवादियों के नाम से ये पोस्टरबाजी की गयी है। जिसमें लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की अपील की गयी है। पोस्टरबाजी की सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टरबाजी में किसी असामाजिक तत्व का हाथ है या फिर ये माओवादियों द्वारा लगाये गये हैं। इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने जब्त किये पोस्टर-बैनर
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरियातू थाना पुलिस ने पोस्टर-बैनर को जब्त कर लिया है। हिल व्यू एरिया में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि स्वेच्छाचारी और फासीवादी राज से मुक्ति पाना है, तो मौजूदा व्यवस्था को आमूल-चूल बदलना है। आखिर में भाकपा (माओवादी) लिखा गया है। एक अन्य जगह लगे बैनर में लिखा गया है कि वोट का बहिष्कार करें। पुलिस राज ध्वस्त करें, जनता राज स्थापित करें। आखिर में सीपीआ (माओवादी) लिखा गया है। एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें।