नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आती है, तो देश के सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रुपये तक मिलेंगे। राहुल ने ये एलान यहां दिल्ली में पत्रकारवार्ता में किया। राहुल ने कहा कि देश के पांच करोड़ परिवार और करीब 25 करोड़ लोग इस फैसले से सीधे लाभार्थी होंगे। सभी हिसाब-किताब लगा लिया गया है। हम गरीबी को जड़ से मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई योजना नहीं है।
राहुल ने कहा कि देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों के खाते में 72 हजार रुपये तक प्रति साल भेजे जायेंगे। देश में गरीबी-अमीरी की खाई को पाटा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे अमीर लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी भी गरीब लोगों के खाते में पैसे डाल सकती है।
राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी गरीब लोगों को न्याय देने का काम करने जा रही है। मैं जहां भी जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि न्यूनतम आय का दायरा क्या होगा और कितने लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस चाहती है लोगों की न्यूनतम आमदनी 12 हजार रुपये महीना तक हो और ऐसा करने के लिए गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपये तक सीधे खाते में भेजे जाएंगे। देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।’
मान लीजिए अगर किसी परिवार की आय 6 हजार है, तो कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे 6 हजार रुपये और मिलेंगे, ताकि न्यूनतम आय 12 हजार रुपये हो जाये। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर किसी की आमदनी 12000 रुपये से कम है तो हम उस व्यक्ति की आमदनी को 12000 रुपये तक पहुंचा देंगे। हम लोगों को गरीबी से निकालना चाहते हैं।’ राहुल ने ये भी स्पष्ट किया कि पहले ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलायी जायेगी, उसके बाद पूरे देश में लागू की जायेगी।