कोलंबो: श्रीलंका को ईस्टर के त्योहार पर दहला देने वाले सीरियल ब्लास्ट के तार पिछले महीने न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिद पर हुए हमले से जुड़ गए हैं। श्रीलंका की सरकार के मुताबिक शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चर्च और होटलों में सिलसिलेवार बम धमाके क्राइस्टचर्च हमले के जवाब में किए गए थे। श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री ने मंगलवार को यह बयान दिया। बता दें कि इस हमले में 310 लोगों की मौत हुई है। रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजयवर्धने ने संसद में बताया कि संसदीय जांच में यह खुलासा हुआ है कि रविवार को श्रीलंका में हुए आठ धमाके क्राइस्टचर्च में मुस्लिमों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे। प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उन्हें डर है कि इस नरसंहार के बाद देश में कही अस्थिर वातावरण न बन जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी हिमाकत करने वाले से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को सभी जरूरी छूट दे दी गई है। गौरतलब है कि 15 मार्च को न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुई गोलीबरी में 50 लोगों की मौत हो गई थी।
हमले के जवाब में किए गए थे सीरियल ब्लास्टः श्रीलंका
Previous Articleराहुल गांधी को नोटिस: SC ने पूछा, कौन है चौकीदार
Next Article बीजेपी में शामिल हुए ऐक्टर सनी देओल
Related Posts
Add A Comment