चेन्नै : मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-12 के पहले क्वॉलिफायर में मंगलवार को 3 बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 131 रन बनाए। इसके बाद मुंबई टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने पांचवीं बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री की। वहीं, चेन्नै को अब एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वॉलिफायर-2 में भिड़ना होगा।
सूर्यकुमार की मैच विजयी पारी
मुंबई के लिए मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक नाबाद 71 रन का योगदान दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने ईशान किशन (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 54 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 10 चौके जड़े। उन्होंने 37 गेंदों पर चौके के साथ आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक भी पूरा किया। हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
जल्दी लौटे मुंबई के ओपनर
मुंबई टीम के दोनों ओपनर 21 रन के टीम स्कोर तक पविलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा (4) को पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ने LBW आउट कर दिया। हरभजन सिंह ने क्विंटन डि कॉक (8) को शिकार बनाया और उन्हें डु प्लेसिस ने लपका। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम की जीत की नींव रखी।
ताहिर ने 1 ही ओवर में ईशान और क्रुणाल को बनाया शिकार
स्पिनर इमरान ताहिर ने पारी के 14वें ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर मुंबई को 2 झटके दिए। उन्होंने 5वीं गेंद पर ईशान को शिकार बनाया और बोल्ड कर पविलियन की राह दिखा दी। फिर अगली ही गेंद पर क्रुणाल को कैच कर मुंबई को 101 के टीम स्कोर पर चौथा झटका दिया।