धनबाद: बाघमारा विधायक ढ़ुल्लू महतो ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर कालेधन को गैर कानूनी तरीके से जमीन की खरीदारी में खपाने का सीधा-सीधा आरोप लगाया है। धनबाद के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो को आड़े हाथ लेते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो ने नोटबंदी के बाद अपने कालेधन को गैर कानूनी तरीके से सफेद करने का आरोप लगाते हुए जमीन के कागजात को प्रमाण के तौर पर प्रस्तुत किया। विधायक ढ़ुल्लू ने खरीदी गयी जमीन के डीड का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी माह 19 दिसंबर को जलेश्वर महतो ने 3 एकड़ 81 डिसमील जमीन की रजिस्ट्रिी कराने के बाद बेचने वाले को 43 लाख 67 हजार की राशि नकद में दी है। जबकि जमींन की कीमत पांच करोड़ से अधिक है।
बाघमारा विधायक ढ़ुल्लू महतो ने सवाल किया है कि नोटबंदी के बाद जलेश्वर महतो के पास इतनी बड़ी राशि का होना कालेधन को साबिता करता है। बाघमारा विधायक ने इस मामले की जांच प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और सीबीआइ व विजिलेंस से कराने की बात कही है। ढुल्लु महतो के मुताबिक जलेश्वर महतो ने शिवनंदन कर्मकार नामक व्यक्ति से जमीन खरीदी है जिसमें 1 एकड़ से अधिक की जमीन काला चंद्र कर्मकार का भी है। जिसकी रजामंदी इस खरीदारी में नहीं है। जबरन उसकी जमीन भी हड़प कर ली गयी है। इस मामले में काला चंद्र कर्मकार ने भी जलेश्वर महतो के खिलाफ आग उगला है। विधायक ढुल्लु महतो, जलेश्वर के बाद और कई चेहरे सामने लाने की घोषणा कर दी है। उन्होने कहा कि कालाधन रखने वाले और उसे अमुख तरीके से खपाने वाले दो और नेताओ को जल्द ही कटघरे में खड़ा करने वाले है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार
जदयू प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि विधायक ढुल्लु महतो के इस प्रहार से बाघमारा की सियासत गर्म होती दिख रही है। बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जमीन को एजुकेशनल हिन्द सोसाइटी ने खरीदा है और पेमेंट बैंक से हुआ है। ऐसे में बैंक का पैसा किस तरह से हुआ यह ढुल्लु को जवाब देना चाहिए। कहा कि ढुल्लु महतो जब जन्म भी नही लिये थे तभी से जलेश्वर महतो इनकम टेक्स दे रहे है।