पैरिस : स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को हराकर रेकॉर्ड 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने फाइनल में 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से जीत हासिल की। नडाल के अब कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं। एक ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो बार विम्बलडन और तीन बार यूएस ओपन का खिताब जीता है। स्विटरजरलैंड के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
33 वर्षीय स्पैनिश खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन में सिर्फ दो मैच ही हारे हैं और 93 में जीत हासिल की है। सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर वह 24 मुकाबले खेले हैं और एक बार भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा। यानी नडाल 12 बार फाइनल में पहुंचे हैं और हर बार उन्होंने यह खिताब जीता है। वह पहली बार 2005 में फाइनल में पहुंचे थे और अपना पहला फ्रेंच ओपन जीता था।