आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। उपायुक्त ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों में होने वाली नियुक्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में होने वाली कुल 182 पदों पर नियुक्ति की समीक्षा की गयी। इस दौरान नियुक्ति में होने वाली देरी के कारण उपायुक्त ने सिविल सर्जन आनंद किशोर रजक पर नाराजगी जताते हुए 15 जून तक नियुक्ति संबंधी सारी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी तरह पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग में होने वाले 30 नियुक्तियों की जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गयी। इस दौरान उन्होंने 15 जून तक चयन समिति का गठन करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में जिला निर्वाचन विभाग में 6 एवं डीआरडीए में होने वाले 49 नियुक्ति की जानकारी डीसी द्वारा ली गयी। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को नियुक्ति संबंधित सारी अड़चनों को दूर करने एवं नियुक्ति के लिए अखबार में विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, अपर समाहर्ता प्रवीण गगराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडे एवं सिविल सर्जन मौजूद थे।
जिले का एक भी छात्र छात्रवृत्ति से ना रहे वंचित: उपायुक्त
गढ़वा। उपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में जिला कल्याण एवं शिक्षा विभाग के साथ.साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि के साथ उनके कार्यालय में एक बैठक संपन्न की गयी। बैठक में उपायुक्त ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को वर्ग एक के छात्रों के खाता खोलने का निर्देश दिया ताकि जिले के एक भी बच्चा छात्रवृत्ति से वंचित न रह सके। उन्होंने समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग और बैंकों के प्रतिनिधि को आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। विदित हो कि पूर्व में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त के समक्ष यह मामला प्रकाश में आया था कि बैंकों द्वारा खाता नहीं खोला जा रहा है। जिस कारण से बड़ी संख्या में बच्चों को छात्रवृत्ति भुगतान करने में समस्या आ रही है। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सिंह एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।