रांची। जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस रघुवर कैबिनेट में आजसू कोटे से नये मंत्री बन गये हैं। उन्होंने गुरुवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शाम पांच बजे राजभवन के बिरसा मंडप में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। चंद्रप्रकाश चौधरी के गिरिडीह संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद रघुवर कैबिनेट में आजसू कोटे का मंत्री का एक पद रिक्त हो गया था।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद चंद्रपकाश चौधरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, रांची सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे। दो बार 2009 और 2014 में वह जुगसलाई से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। श्री सहिस 11वें मंत्री हैं, फिलहाल रघुवर सरकार में मंत्री का एक पद रिक्त है।
आक्रामक राजनीति का सहिस को मिला फायदा
रामचंद्र सहिस की आक्रामक राजनीति और युवाओं के बीच पैठ को सुदेश महतो पसंद करते हैं। कोल्हान में आजसू अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने की कवायद कर रही है। कोल्हान के पिछले छात्र संघ चुनाव के दौरान रामचंद्र सहिस ने युवाओं के बीच अपनी पैठ का अहसास पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को कराया था।
जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूंगा: रामचंद्र
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रामचंद्र सहिस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में वह अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जमीन और जनता से जुड़े रहे हैं। लिहाजा जनता के हितों में काम करते रहेंगे। हालांकि कार्यकाल छोटा होगा, लेकिन चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यों को आगे बढ़ाने की हरसंभव कोशिश