Mumbai: 2100 किसानों का कर्ज चुकाने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपना एक और वादा पूरा कर लिया है। उन्होंने अपने मुंबई निवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए चेक सौंपे। इस दौरान उनके साथ अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं।
इस वादे को पूरा करने की जानकारी अमिताभ ने अपने ऑफिशल ब्लॉग के जरिए दी, जिसमें उन्होंने इस दौरान की तस्वीरें भी शेयर कीं। तस्वीरों में अमिताभ और उनके दोनों बच्चे भावुक होते भी दिखाई दिए। अमिताभ बच्चन ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुंबई बुलाया और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी।
ब्लॉग में अमिताभ ने बताया कि उन्हें शहीदों के परिवार और उनके पते के बारे में जानकारी पाने में समय लग गया, लेकिन अंत में उनके प्रयास सफल रहे। उन्होंने कहा कि वह इन परिवारों की सहायता करना चाहते थे और वह ऐसा करने में कामयाब हुए।
इसे लेकर अमिताभ ने अपने ट्विटर पर भी कविता के रूप में भावनाएं प्रस्तुत कीं। उन्होंने लिखा, ‘जो सोचा था, जो कहा था, वो आज पूरा हुआ; देश के रक्षक को जो देना था दिया; संतुष्टि न कहना इसे, उदाहरण बन सकें यदि हम, तो प्रफुल्लित होवे हिया।’