हर अस्पताल में तैनात होगा पुलिस का एक अधिकारी
सोमवार को कोलकाता में राज्य सचिवालय से सटे एक सभागार में ममता
बनर्जी और चिकित्सकों के बीच तमाम गतिरोधों के बाद हुई बैठक में कई बड़े फैसले हुए हैं। इस बैठक में ममता बनर्जी ने हड़ताल पर गये डॉक्टरों की मांगें मान ली जिसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को हर अस्पताल में एक नोडल पुलिस ऑफिसर को तैनात करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि इससे पहले रविवार को पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के खिलाफ पिछले 6 दिनों से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने वार्ता पर सहमति जताई थी। रविवार को आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने कहा था कि वे प्रदर्शन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हैं, लेकिन मुलाकात की जगह वे बाद में तय करेंगे।
डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से बातचीत पर सहमति जाताई और कहां कि वह अपनी बात बंद कमरे में नहीं बल्कि मीडिया के सामने करेंगे। उनकी इस मांग को सुनकर ममता ने मीडिया को इस बैठक की लाइव कवरेज करने की अनुमति दे दी। बंगाल में राज्य सचिवालय के बगल में स्थित एक स•ाागार में इस बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।