बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे हमीरपुर में गुरुवार की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि हमीरपुर शहर के रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले के रहने वाले रईस (27), उसकी पत्नी रोशनी (25), बेटी आलिया (4), भांजी रोशनी (15) और दादी सकीना (85) के शव उनके घर में पाए गए। सभी की हत्या पत्थर से कुचल कर ही की गई है। उन्होंने बताया कि घर का मुखिया नूर बख्श एक शादी समारोह में शिरकत के लिए बाहर गया था जब वह वापस लौटा तो परिवार के बाकी सदस्यों को मृत पाकर पुलिस को सूचना दी। मीणा ने बताया कि ‘प्रथमदृष्टया घटना आपसी रंजिश में होना प्रतीत होती है। मामले की जांच की जा रही है।
Previous ArticleWC: भारत ने विंडीज को 125 रन से हराया
Next Article मोदी- डॉनल्ड ट्रंप की ‘महामुलाकात’, गिनाए मुद्दे
Related Posts
Add A Comment