लंदन: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और रेकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंडुलकर को इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के लेजंड क्रिकेटर एलन डॉनल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला पेसर कैथरीन फिट्जपैट्रिक को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
लंदन में गुरुवार को हुए एक समारोह में इन तीनों दिग्गजों को यह सम्मान दिया गया। सचिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले आईसीसी ने क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव, दिग्गज सुनील गावसकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को शामिल किया था।
सचिन ने गुरुवार रात को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।’ 46 साल के तेंडुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उनके नाम अब भी कई रेकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं सका है। वह वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 100 इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज हैं, जो एक रेकॉर्ड है।