नई दिल्ली : इस्लामिक बैंक के नाम पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोपी मंसूर खान पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। आई मॉनिटरी अडवाइजर (आईएमए) पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे मंसूर खान को दुबई से दिल्ली लाया जा चुका है। फिलहाल वह ईडी की हिरासत में है। बता दें कि मंसूर खान पर ईडी के साथ-साथ एसआईटी ने भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। मंसूर खान से दिल्ली में पूछताछ की जा रही है।
मंसूर खान की हिरासत से पहले स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) चीफ रविकांत गौड़ा ने कहा, ‘अपने सूत्रों के माध्यम से एक एसआईटी टीम ने आईएमए के संस्थापक-मालिक मोहम्मद मंसूर खान का दुबई में पता लगाया। इसके साथ ही उससे यह भी कहा गया है कि वह भारत लौट आए और खुद को कानून के हवाले कर दे। उसके मुताबिक, वह दुबई से दिल्ली आ चुका है। एसआईटी के कई अधिकारी उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं।’