पंचकूला। भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से अब केवल पाक अधिकृत कश्मीर के मुद्दे पर बात होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय नहीं, भारत का आंतरिक मामला है और भारत अपने आंतरिक मामले को लेकर किसी से कोई बातचीत नहीं करेगा। रक्षा मंत्री का यह बयान कश्मीर पर भारत के कड़े रुख के रूप में देखा जा रहा है। राजनाथ सिंह हरियाणा के पंचकूला के कालका में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को आगाह किया कि भारत के खिलाफ उसका कोई भी कदम पाकिस्तान के लिए आत्मघाती हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बालाकोट से भी बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है। इसका मतलब पाकिस्तानी पीएम ने स्वीकार कर लिया है कि भारत ने बालाकोट में क्या किया। अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए समाप्त किया गया है। पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दरवाजा खटखटा रहा है और कह रहा है कि भारत ने गलती की है। पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी, जब वह आतंक का समर्थन करना बंद कर देगा। अगर पाक के साथ बातचीत होती है, तो सिर्फ पीओके पर होगी।
Previous Articleघबराए पाक का परमाणु पर बेतुका बयान
Next Article एम्स में भर्ती जेटली की हालत बेहद नाजुक
Related Posts
Add A Comment