धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार की देर रात पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने रांची गए विधायक ने धनबाद लौटने पर सीने में दर्द की शिकायत की। जेल प्रबंधन ने पीएमसीएच के डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया। देर शाम जेल पहुंचे पीएमसीएच के डॉक्टर डॉक्टर यूके ओझा व एमके दुबे ने विधायक के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने विधायक को पीएमसीएच में भर्ती कराने की सलाह दी। उसके बाद रात करीब के बाद रात करीब 11:30 बजे विधायक संजीव को पीएमसीएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की िनगरानी में इलाज शुरू हुआ।
विधायक संजीव सिंह को सीने में दर्द, पीएमसीएच में भर्ती
Previous Articleडोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- हमजा मारा गया
Next Article वित्त मंत्री के ऐलान से घर खरीदारों को राहत
Related Posts
Add A Comment