यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज ने गुरुवार को खुद को प्रधानमंत्री के रूप में पेश किया। इससे कुछ घंटे पहले ही नेतन्याहू ने ब्लू ऐंड वाइट पार्टी के नेता गैंट्ज से मिलकर एकता सरकार बनाने की अपील की थी ताकि तीसरी बार चुनाव की नौबत नहीं आए। गुरुवार तक देश में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए चुनाव की करीब 97 प्रतिशत मतगणना हो गई और गैंट्ज की ब्लू ऐंड वाइट पार्टी को इजरायल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं। नेतन्याहू की लिकुडु पार्टी को 31 सीटें मिली हैं।
60 साल के गैंट्ज ने कहा कि वह एक व्यापक, उदार और एकता सरकार बनाना चाहते हैं और उसकी अगुवाई करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘इजरायल पर थोपे गए चुनाव में जनता ने मतदान किया और स्पष्ट संदेश दिया।’ गैंट्ज ने कहा कि इजरायल की जनता पिछले चुनाव के बाद भी एकता सरकार चाहती थी। उन्होंने दक्षिणपंथी गुटों के नेतन्याहू को अगला प्रधानमंत्री चुनने की सिफारिश का जिक्र करते हुए कहा, ‘एकता सरकार बनाने के लिए कोई राजनीतिक गुटों और झुकाव के साथ नहीं आ सकता।’
हारेज अखबार ने गैंट्ज के हवाले से कहा, ‘आप गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ आएं। मैं उसी हिसाब से काम करुंगा।’ उन्होंने कहा कि वह किसी फरमान पर अमल नहीं करेंगे। इससे पहले 69 वर्षीय नेतन्याहू ने कहा था कि वह दक्षिणपंथी सरकार बनाना चाहते थे, लेकिन चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि यह संभव नहीं है।