उत्तर प्रदेश: मऊ में सोमवार तड़के सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. मोहमदाबाद के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग मकान के मलबे के नीचे दब गए. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इस ब्लास्ट में 15 लोग घायल हो गए हैं.
इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संज्ञान ले लिया है. योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने घायलों के इलाज की व्यवस्था कराने के लिए तत्काल आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हादसे में घायलों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश भी योगी ने दिया है.