मुंबई: अभिनेता आमिर खान ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेंगलुरू में हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा करते हुए उसे बेहद शर्मनाक एवं दुखद बताया। कर्नाटक की राजधानी में नववर्ष के आगमन के जश्न ने तब बुरा रूप ले लिया जब 31 दिसंबर की रात को शहर के मुख्य इलाके में भारी भीड़ में पुलिस की अच्छी खासी मौजूदगी के बीच कई महिलाओं के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुईं जिसे लेकर देश भर में आक्रोश है। आमिर ने यहां ‘सत्यमेव जयते वाटर कप’ के दूसरे संस्करण की शुरूआत के मौके पर कहा, ‘‘बेंगलुरू में जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है। हम सब दुखी हैं और जब हमारे देश में ऐसा कुछ होता है तो हमें शर्मिंदगी महसूस होती है। हर राज्य सरकार को इन्हें रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।’’ 51 साल के अभिनेता ने कहा कि समय आ गया है कि कानून व्यवस्था ‘‘मजबूत बनायी जाए और वह तेजी से काम करे’’ ताकि एक उदाहरण स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘आप देखते हैं कि अमेरिका में कोई घटना होती है तब दो-तीन महीने में दोषी व्यक्ति को दंडित कर दिया जाता है और मामले का निपटान हो जाता है।
अगर (हमारे यहां भी) ऐसा हुआ, मुझे लगता है कि यह एक बड़ा बदलाव होगा।’’ अभिनेता ने कहा कि दोषी को दंडित किया जाना महत्वपूर्ण है ताकि एक मजबूत संदेश दिया जा सके। इसके अलावा आमिर ने कहा कि महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने की उनकी कोशिश सफल होने पर उन्हें अधिक संतुष्टि मिलेगी। हाल में रिलीज हुई ‘दंगल’ फिल्म के अभिनेता ने कहा, ‘‘जैसे कि मैं अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले घबरा जाता हूं और तनाव में रहता हूं, मैं हमारे पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित सत्यमेव जयते वाटर कप के दूसरे संस्करण को लेकर बेचैन हूं।“
आमिर ने कहा, ‘‘हम 13 जिलों के 30 तालुक तक पहुंच रहे हैं। अगर परियोजना सफल रहती है और हम महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने में योगदान देते हैं तो इससे मुझे मेरी फिल्मों की सफलता से ज्यादा संतुष्टि मिलेगी।’’ अभिनेता ने कहा कि पिछली बार प्रतियोगिता में तीन तालुकों के 116 गांवों ने हिस्सा लिया था और अब 13 जिलों के 30 तालुक इसके दायरे में हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आमिर को ‘जल सेवक’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘आमिर हनुमान की तरह हैं। उन्हें उनकी ताकतों की याद दिलानी पड़ती है। वह इस बात को लेकर उहापोह में थे कि वह परियोजना के साथ न्याय कर पाएंगे या नहीं। वह जब भी कोई जिम्मेदारी लेते हैं, उसे बिल्कुल सही तरह से निभाते हैं।’’ आमिर की पत्नी और फिल्म निर्देशक किरण राव ने प्रतियोगिता के लिए मराठी में एक गाना गाया है। ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ने इस विशेष संगीत वीडियो को शूट किया है जबकि संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल ने गाने में संगीत दिया है। किरण ने कहा कि उनके पति ने ‘फरमान’ जारी कर उनसे यह गाना गवाया। लेकिन यह अनुभव काफी मजेदार था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पति के फरमान के कारण गाना गाना पड़ा। अजय-अतुल और नागराज के साथ काम करने में मजा आया। मैं स्टूडियो में घबरायी हुई थी लेकिन अजय और अतुल ने मुझे गाने के लिए प्रोत्साहित किया।“