चेन्नई: वरिष्ठ भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की 2017 सत्र की शुरूआत निशानाजनक रही और चेन्नई ओपन में उनकी तथा आंद्रे सा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। पेस और उनके जोड़ीदार को दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी ने 67 मिनट चले मुकाबले में 6–4, 6–4 से हराया।
पेस (43) तुलनात्मक रूप से ज्यादा फुर्तीले दिखे और उन्होंने कुछ शानदार प्वाइंट हासिल किये लेकिन नये जोडीदार के साथ कम अभ्यास के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।