कजाकिस्तान: कजाकिस्तान से रवाना हुआ एक यात्री विमान टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया। प्लेन में 100 लोगों के सवार होने की सूचना है। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या नौ बताई जा रही है। बेक एयर फ्लाइट 2100 का स्थानीय समय के अनुसार (सुबह 7.05 बजे) टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूट गया।